India vs Australia, 2nd T20I: Siddarth Kaul strikes as Marcus Stoinis fall early| वनइंडिया हिंदी

2019-02-27 120

Pacer Siddarth Kaul clean bowled Marcus Stoinis for 7, Early blow for Australia, Good ball, bashed on a length, aimed for the stumps, Stoinis wants to hoick it away across the line but misses it altogether and loses his off stump. India strike early, Kaul with the early scalp.

सीरीज का पहला मुकाबला गंवाने के बाद मेजबान टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा और आखिरी मुकाबला आज बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडिय में खेला जा रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 191 रनों का लक्ष्य दिया है, पारी का तीसरा ओवर लेकर सिद्दार्थ कौल आए थे और अपने पहले ओवर में ही उन्होंने स्टायनिश को बोल्ड कर दिया है। 13 के स्कोर पर ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका लगा है।

#IndiavsAustralia #2ndT20I #SiddarthKaul #MarcusStoinis